Breaking

Your Ads Here

Sunday, January 19, 2025

बुनकरों की बिगती हुई अर्थव्यवस्था पर विचार विमर्श किया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। अपार चैम्बर निकट जिमखाना मैदान में उत्तर प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के पश्चिमी जॉन के समस्त पदाधिकारी गण व कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों का एक दिवसीय सम्मेलन हुआ, जिसके मुख्य अतिथि फिरोज अहमद अंसारी (राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस) रहे व अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष हसन आरिफ अंसारी ने की. संचालन मौ. जाहिद अंसारी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस) ने खास विचार बिंदु बुनकरों की बिगती हुई अर्थव्यवस्था रही। 

खास कारण फ्लैट रेट पर बिजली न मिलाना, सरकारी सुविधाओं का न मिलाना, साजिद अली अंसारी (महानगर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस) ने अपने विचार में कहा की टेक्सटाइल पार्क ना होना सरकारी सुविधाओं का ना मिलना रही। मैराजुद्दीन अंसारी (प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस) ने बुनकरों के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध कराए. इकरामुद्दीन अंसारी पटवारी वाले को अन्सारी रतन से सम्मानित किया व मरहूम नजीर अहमद (पूर्व एम एल ए) का उनके बेटे रातिब नजीर को दिया व अय्युब अंसारी (पूर्व मेयर) का सम्मान रतन उनके बेटे डॉक्टर मोहम्मद राशिद को देकर किया सम्मानित किया।
 
वर्किंग कमेटी अध्यक्ष इमरान अंसारी, कोषाध्यक्ष मुकीम, सालिक, आसिफ, रईस अंसारी, फुरकान महमूद अंसारी, अयूब अंसारी मीरपुर, मोहम्मद अहमद अंसारी, अनीस विशाल अंसारी, मतीन अंसारी,  इकराम अंसारी, पीलीभीत, गोरखपुर, संभल, मुरादाबाद, मुरादनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा समस्त कार्यकारी एवं सर्विस हांजी सगीर अंसारी, हाजी इरशाद अंसारी, हाजी हारून अंसारी, हाजी फारूक अंसारी, तस्लीम अंसारी, शहजाद अंसारी, हाशिम अंसारी, सरफराज अंसारी, विशाल अहमद एडवोकेट, इनाम अंसारी, युसूफ अंसारी, असलम अंसारी, हाफ़िज हकीमुद्दीन खान,  युसूफ अंसारी आदि लोग मौजूद रहे.
        

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here