Breaking

Your Ads Here

Sunday, January 19, 2025

टावर से चोरी करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ

शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा टावर से चोरी करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया,  जिसे गिरफ्तार कर लिया गया, उसके कब्जे से अवैध तमन्चा मय खोखा व जिन्दा कारतूस, चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए।
            
प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द गौतम ने बताया कि थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शातिर अभियुक्त आजाद उर्फ एजाज पुत्र नूर मौ. निवासी शौकीन गार्डन पुराने आफिस के पास अपने साथी लाला के साथ मोटरसाईकिल से टावर का सामान चोरी करने के इरादे से नूर नगर पुलिया की तरफ से आकर समर गार्डन की तरफ जाने वाला है, जिनके पास अवैध असलाह चोरी की मोटरसाईकिल व टावर चोरी करने के उपकरण है।  17/18 जनवरी की रात्रि समय करीब 00.45 बजे प्रभारी निरीक्षक मय हमराही कर्म.गण के नूर नगर की पुलिया पर पहुँचे तो नूर नगर पुलिया की तरफ से दो व्यक्ति काली रंग की मोटरसाईकल पर आते हुए दिखाई दिये, हम पुलिस वालो को देखकर मोटरसाईकिल को लहराते हुए स्पीड तेज कर आगे की तरफ भागते चले गये। जब हम पुलिस वालो द्वारा पीछा किया गया तो मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्तियो द्वारा मदीना कालोनी फेस 2 की तरफ भागते हुए हम पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरू कर दिया, जिससे हम पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे तथा जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षा हेतु पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में अभियुक्त आजाद उर्फ एजाज दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गयी। 

जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर जीवन रक्षा हेतु तत्काल चिकित्सा हेतु चिकित्सालय भेजा गया तथा अभियुक्त का साथी रात में अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया, पुलिस कर्मियों द्वारा उसका पीछा किया गया। परन्तु रात्रि के समय अधिक अंधेरा होने के कारण पकडा नही जा सका। अभियुक्त से भागे गये व्यक्ति का नाम पूछा तो भाग गये व्यक्ति का नाम लाला बताया। 


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here