Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 28, 2025

आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई संभागीय परिवहन प्राधिकरण मेरठ की बैठक



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आयुक्त सभागार में आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक आहूत की गई। 

बैठक में आरटीओ द्वारा पिछली बैठक में लिये गये निर्णयो के संबंध में कृत कार्यवाही को विस्तारपूर्वक बताया गया। परमिट निरस्तीकरण, नये परमिट, परमिटो का नवीनीकरण एवं परमिट अंतरण संबंधी डाटा आयुक्त महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मोटर वाहन अधिनियम-1988 की धारा-82 (1) एवं 82 (2) के अंतर्गत परमिटो के हस्तानांतरण हेतु प्रस्तुत प्रार्थना पत्रो, सीएनजी रैट्रोफिटमेंट सेन्टरो के लाईसेंस अवधि नियत किये जाने, स्पोर्टस स्टेडियम मेरठ परिसर की जमीन पर मेरठ-मवाना बस स्टैण्ड (यूनियन)/मेरठ-किला परीक्षितगढ बस स्टैंड (यूनियन) को हटाये जाने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। स्कूल वाहनो के परमिट नवीनीकरण के संबंध में आयुक्त महोदय ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। आयुक्त ने निर्देशित करते हुये कहा कि सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक से पूर्व मा0 जनप्रतिनिधियो से भी सुझाव प्राप्त कर लिये जाये। उन्होने ई-रिक्शा संचालन के लिए परिधि निर्धारित करने तथा अवैध वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर आयुक्त अमित कुमार, सचिव सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण मेरठ, आरटीओ हिमेश तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here