Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 28, 2025

"गणतंत्र दिवस सिर्फ एक पर्व नहीं, यह हमारे लोकतंत्र की ताकत और आजादी का प्रतीक है"



सपना साहू 
नित्य संदेश, इंदौर। "गणतंत्र दिवस सिर्फ एक पर्व नहीं, यह हमारे लोकतंत्र की ताकत और आजादी का प्रतीक है" कुछ इन्हीं विचारों के साथ काव्य रसिक संस्थान मध्यप्रदेश द्वारा 76 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर उत्तर प्रदेश इकाई के साथ गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर संयुक्त ई-कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें दोनों इकाइयों के कलमकारों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की एवं देशभक्ति गीत गाकर पूरा वातावरण देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। 

कार्यक्रम के आरंभ में संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामकुमार रसिक तथा राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ मीना जैन ने सभी कलमकारों को शुभकामनाएं दी। मध्यप्रदेश इकाई अध्यक्ष डॉ निशी मंजवानी ने मुख्य अतिथि डॉ देवीदीन अविनाशी तथा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ खुशबू गौतम का स्वागत करते हुए देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अध्यक्ष सपना साहू ने हमारे संविधान के अनछुए किस्सों को बताकर सभी बहुत ही उत्तम जानकारी दी तथा नागरिकों के हितों को लेकर सभी को जागरूक किया। 

कार्यक्रम में सम्मिलित हमारे मुख्य कलमकार प्रो. डॉ शरद नारायण खरे, आभा गुप्ता, विजय प्रकाश जैन, आशीष सिंघल, डॉ नीलू सक्सेना, राजेश सोनी, स्मिता जी, स्नेहिल पाण्डेय, डॉ शशि जायसवाल तथा आभा गुप्ता ने स्वरचित एवं फिल्मी देशभक्ति गीतों का वाचन कर सभी को मुग्ध कर दिया। मध्यप्रदेश मंत्री डॉ इंदू जैन ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराते हुए अंत में सभी को आभार ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here