नित्य संदेश ब्यूरो
मोदीपुरम। पल्लवपुरम फेस वन स्थित बी 3 में मेरठ चैप्टर ऑफ़ इंडियन मीनोपॉज सोसाइटी की देखरेख में वुमन एवं वाइब्रेंस क्लीनिक के तत्वावधान में मीनोपॉज, कैंसर, अनियमित माहवारी पर जागरूकता व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सोसाइटी की संरक्षक पदम् श्री डॉ. उषा शर्मा, डॉ. भारती माहेश्वरी, डॉ. प्रियंका गर्ग, डॉ. कनिका सिंह ने मीनोपॉज के दौरान होने वाली समस्याओं, उनसे बचाव की जानकारी दी। बताया कि उम्र के इस सफर को कैसे तय किया जाए। बताया कि इस दौरान हड्डियों में कैल्शियम की कमी, हॉट फ्लशेज़, ख़राब नींद, हंसने-खांसने पर पेशाब का निकलना, सेक्सुअल हेल्थ पर प्रभाव आने पर इन समस्याओं से कैसे निपटा जाए। शिविर में बच्चेदानी के मुख के कैंसर, स्तन कैंसर, अंडादानी के कैंसर व उनके लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, साथ ही उनके स्क्रीनिंग व इलाज के बारे में भी बताया गया।
राष्ट्रीय मीनोपॉज सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. अंजू सोनी, बिपासा सैन के नेतृत्व में पूरे देश मे इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। शिविर में हड्डियों में कैल्शियम, खून की निशुल्क जांच की गई। शिविर में डॉ. नीति राणा, मीनू खोखर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment