Your Ads Here

Tuesday, January 28, 2025

48 जगमग दीपकों से भगवान की आरती की


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर आनंदपुरी में भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक पर भक्तामर विधान किया गया और मांडले पर 48 अर्घ्य चढ़ाए गए। शांति धारा करने का सौभाग्य अचल जैन को प्राप्त हुआ। शाम के समय 48 जगमग दीपकों से भगवान की आरती की गई। सुनील कुमार जैन प्रवक्ता, अरुण जैन, राजीव जैन तथा प्रदीप जैन का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here