नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट की
एक बैठक खैर नगर स्थित महामंत्री कार्यालय पर हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता व
संचालन महामंत्री रजनीश कौशल ने किया।
इस मौके पर महामंत्री
रजनीश कौशल ने कहा, डॉक्टर के क्लीनिक, नर्सिंग
होम, हॉस्पिटल में जो दवाई, फूड सप्लीमेंट
दवा के रूप में जैसे कैप्सूल, टेबलेट,
सिरप, पाउडर के रूप में डॉक्टरों द्वारा लिखे जा रहे हैं, वह सिर्फ निश्चित स्थान पर ही मिलते हैं। उन पर
अपने हिसाब से एमआरपी डलवाई जाती है,
उसके विरोध में सरकार को पत्र लिखा था, जिसका मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया था। सीएम ने एक आदेश जारी किया था
कि कहीं भी अगर इस तरह की मोनोपोली की दवाइयां एमआरपी से ज्यादा मिल रही है, उस पर
खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाए।
बैठक
में अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता ने कहा, अगर कोई भी ऐसी दवा,
प्रोटीन खाद्य पदार्थ के रूप में मोनोपोली व अनियंत्रित एमआरपी
के द्वारा बेची जा रही है, उसका हम विरोध करते हैं। अगर जिले में कहीं भी ऐसी दवा डॉक्टर के क्लीनिक,
नर्सिंग होम, मेडिकल स्टोर, अस्पताल पर
संबंधित स्टोर के अलावा कहीं नहीं मिल रही, उन पर जिलाधिकारी
एवं खाद्य औषधि प्रशासन से मिलकर कार्रवाई कराई जाएगी। सरधना
में नकली व एक्सपायर दवा बेची जा रही थी, इस तरह का एक गोदाम सरधना में मिला है, हमारी प्रशासन से मांग है कि सिर्फ इन लोगों को पकड़कर इति श्री नहीं की
जाए, बल्कि जहां से इन लोगों ने सामान खरीदा है, उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई हो, उनके नाम उजागर हो, उनके लाइसेंस कैंसिल किए जाएं, तभी इस तरह की
घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है।
सचिन
गुप्ता ने कहा कि जिले में अगर किसी भी मरीज को इस तरह की दिक्कत व परेशानियों का
सामना करना पड़ रहा है तो वह हमारे अध्यक्ष एवं महामंत्री से संपर्क कर ऐसे लोगों
पर कार्रवाई करवा सकता है। हमारा उद्देश्य अपने लाइसेंस होल्डर दवा व्यापारी
को हो रहे नुकसान से राहत पहुंचाने का है। मरीज को सस्ता एवं
सुलभ रूप से दवा मिल सके। राजीव ग्रोवर ने कहा कि मरीज भी
बिल व बैच नंबर देखे बिना किसी भी व्यापारी से दवा ना ले।
Generic medicine pe bhi mrp Kam honi chahiye jis se uska labh upbhokta ko mil sake nahi to sab mehnat bekaar h
ReplyDelete