नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आईएमए
मेरठ शाखा की ओर से मंगलवार को प्रेसवार्ता की गई,
इस दौरान आगामी नवम्बर माह में
होने वाले समाजिक कार्यों के बारे में बताया गया।
सचिव डा. सुमित उपाध्याय ने नवम्बर माह में आने वाले विशेष दिनों के
बारे में जानकारी दी।
बताया कि आगामी
दिनों में National Cancer Awareness Day,
World Neuroendocrine Cancer Day, World Pancreatic Cancer Day (3rd Thursday,
November), Cervical Cancer Elimination Day of Action, Pancreatic Cancer
Awareness Month Lung Cancer Awareness Month, Stomach Cancer Awareness Month,
Prostate Cancer Awareness Month / Prostate Health Month आने वाले हैं। इतने सारे कैन्सर दिवस नवम्बर में मनाये जा रहे है, क्योंकि कैन्सर
जैसी गम्भीर बीमारी
आमजन में फैल रही है। इन बीमारियों के फैलने का कारण व इनसे बचने के उपाए के बारे में बताया गया। डा. आरके
ऐरन ने बताया कि जैसे-जैसे हम सात्विक प्रवृति को त्याग कर तामसिक प्रवृत्तियों का सेवन कर रहे है, उसी अनुपात में कैन्सर और मधुमेह जैसी बीमारिया
घर-घर में पैर
पसार रही है।
इस तरह रहेंगे
कार्यक्रम
(1)
7 नवम्बर- समय प्रातः 10 से 1:30 बजे तक, आईएमए
हॉल, बच्चा पार्क।
Talk
1:- Burden of Cancer in India & World. Speaker: Dr. Aman Rastogi
Talk 2:
Role of life style in causation and prevention of cancer - Ayurveda, Yoga and
Bhagwad Gita perspective: Dr. Sanjay Jain
Talk 3:
Role of environmental factors in causation of Cancer - Dr. Umang Mithal
Talk 4:
Early Detection & Screening of Cancer - Dr. Amit Jain
Tobacco
& Cancer सात्विक आहार-विहार से कैन्सर की रोकथामः Dr. Anurag Srivastava Gl-Cancer, Stomach cancer and pancreatic
cancer month Dr. Prashant Solanki
Cervical
Cancer (बच्चेदानी का कैन्सर) Dr. Anju Rajstogi
Breast
Cancer-Dr. Sudhi Kamboj
Sensitisation
of HR (HCW) for Cancer Awareness Dr. Praveen Kr. Gautam, DIO Meerut Vote,
कार्यक्रम-2, विश्व
डायबिटिज डे 14 नवम्बर, संयोजक
डा. आर के ऐरन, सह
संयोजक डा. पीके
गुप्ता।
14 नवंबर को
लगेगा मधुमेह शिविर
सचिव डा. सुमित
उपाध्याय ने बताया, मधुमह की बीमारी से समाज का कोई भी परिवार बचा नहीं है। 100 में से 11 व्यक्ति
मधुमेह का शिकार है, यह शरीर
के हर भाग को नुकसान पहुँचाती है। जबकि व्यक्ति
को मधुमेह की बीमारी होती है तो चिकित्सक केवल मधुमेह का इलाज नहीं करता, अपितु उसकी
किडनी, लीवर, आँखे, शरीर की
नसों एवं हदय का भी इलाज करता है। 14 नवम्बर को मधुमह के मरीजों की जॉच व इलाज निशुल्क किया
जाएगा।
प्रदूषण के बारे
में बताया जाएगा
पर्यावरण के दृष्टिगत वायू प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण व प्रदूषित पानी के लिए
पर्यावरण विद द्वारा चर्चा व आईएमए परिसर में हरबल गार्डन में होगी, जिसमें विभिन्न प्रकार के पोधे व जड़ी बुटिया लगायी जायेगी, आमजन को
इनके प्रति जागरूक कर प्राकृतिक इलाज के लिये प्रेरित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment