नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में मिशन
शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण विषय
पर वॉल राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
छात्राओं
द्वारा वॉल राइटिंग (दीवार लेखन) प्रतियोगिता कराई गई, जिसका मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति का
सम्मान, उसके अधिकार, परिवार, समाज, राष्ट्र के निर्माण व विकास में
नारी की सशक्त भूमिका, उसकी महत्ता को दर्शाना, उनके प्रति लोगों को जागरूक करना था। इसके साथ ही
छात्राओं में मौलिक अभिव्यक्ति के साथ उनकी रचनात्मकता को एक मंच प्रदान करना है, जो अन्य छात्राओं के साथ लोगों को भी अपने इस अभियान से
जोड़ सके। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के
रूप में महाविद्यालय नोडल अधिकारी (मिशन शक्ति) प्रोफेसर, लता कुमार एवं प्रोफेसर, मंजू रानी (अर्थशास्त्र) ने अपनी
निष्पक्ष भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फरहा नाज़, द्वितीय स्थान
अमृता, तृतीय स्थान पूजा एवं वंशिका कर्दम ने प्राप्त किया।
सांत्वना पुरस्कार इल्मा व मुस्कान
को दिया गया।
प्रतियोगिता
का आयोजन मनीषा भूषण असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र द्वारा किया गया। महाविद्यालय
प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ. )अंजू सिंह ने छात्राओं की प्रतिभा
की प्रशंसा की। उनकी रचनात्मक प्रवृत्ति को इन विभिन्न
प्रतियोगिताओं के माध्यम से निखारने के लिए आगे भी प्रतिभागिता हेतु प्रोत्साहित
किया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि महाविद्यालय आपके मौलिक
सृजन को एक विस्तृत मंच प्रदान करता है, जिसका आपको अपने परिश्रम, ज्ञान, कौशल से समुचित उपयोग कर निरंतर
आगे की ओर बढ़ते रहना है। उन्होंने विजयी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल
भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment