नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में 'पुलिस की पाठशाला' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी विपिन टांडा मौजूद थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि के स्वागत तथा महाविद्यालय के संस्थापक सेठ श्री कनोहर लाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करके हुआ। तत्पश्चात मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर किरन प्रदीप ने मुख्य अतिथि जी को पुष्पगुच्छ तथा भेंट देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि विपिन टांडा ने सभागार में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर, जिसके माध्यम से तत्काल सहायता प्राप्त की जा सके, छात्राओं के साथ साझा किया तथा कहा कि महिलाओं को अन्याय या किसी प्रकार के दुर्व्यवहार के विरुद्ध आवाज जरूर उठानी चाहिए। तभी प्रशासन से आपको सहायता प्राप्त हो सकेगी। साथ ही उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान हेतु प्रशासन, पुलिस एवं कानून व्यवस्था प्रतिबद्ध है, और वह हर समय सहायता करने के लिए तैयार है। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेना चाहिए, उससे जो अनुभव होगा उसकी सहायता से वो जीवन की समस्याओं का सामना कर पाएंगी। टेक्नोलॉजी के विषय में बताते हुए कहा कि आज के समय में सबसे ज्यादा अपराध तकनीकी के माध्यम से हो रहा है इसलिए छात्राओं को बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है। छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि कभी भी पुलिस की सहायता लेने से पीछे नहीं हटना चाहिए और सही समय पर मदद लेनी चाहिए। किताब पढ़ने के महत्व के विषय में छात्राओं को जागरूक किया। तत्पश्चात छात्राओं जिज्ञासाओं का समाधान किया।
प्राचार्या ने अपने संबोधन में सबका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए तथा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी बहुत ही महत्वपूर्ण है लेकिन इसके साथ ही यह भी आवश्यक है कि इसका प्रयोग सावधानी से किया जाए। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति सिंह द्वारा किया गया एवं इसमें महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता वर्ग एवं समस्त छात्राएं उपस्थित थी.
No comments:
Post a Comment