Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 23, 2025

व्यापक सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया

 
नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में एनसीसी, एनएसएस की दो इकाइयों, आज़ादी के अमृत महोत्सव और रेंजर्स समिति द्वारा व्यापक सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया । 

सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने नेता सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके पश्चात शासन के निर्देश के क्रम में ठीक 11:00 बजे महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों तथा 30 एनसीसी कैडेट्स और छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। तत्पश्चात शासन के निर्देशानुसार कक्षा 8-12 के विद्यार्थियों को जोड़ते हुए माधवपुरम में ही स्थित डीडीवीके राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, माधवपुरम की छात्राओं के साथ वृहद् मानव शृंखला का निर्माण किया गया और सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया । छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर के बाहर से मानव श्रृंखला बनाते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तक शृंखला को विस्तारित किया और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया। छात्राओं ने इस दौरान सड़क सुरक्षा पर नारे भी लगाए । 

इस आयोजन में राजकीय कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती जॉनी के साथ विद्यालय की अध्यापिकाओं और 100 छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने इस वृहद आयोजन की सफलता पर सभी को बधाई दी। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन महाविद्यालय रोड स्थित सेफ्टी क्लब नोडल अधिकारी एवम एनसीसी अधिकारी कैप्टन (प्रो.) लता कुमार ने किया । आयोजन को सफल बनाने में रेंजर्स प्रभारी प्रो. अनुजा गर्ग, एनएसएस प्रभारी द्वय प्रो. स्वर्णलता कदम और डा. पूनम भंडारी, आज़ादी का अमृत महोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. अनीता गोस्वामी, डा. सत्यपाल सिंह राणा, डा. ऊषा साहनी, डा. आर सी सिंह, डा. पारुल मलिक, डा. नितिन चौधरी, श्रीमती मनीषा भूषण, डा. नेहा सिंह, डा. ज्ञानेन्द्र, डा. ऋचा राणा, डा. आकांक्षा, डा. रूबी तथा कार्यालय से कृष्णपाल सिंह ने वृहत अभियान में विशेष योगदान दिया। 

आयोजन में समस्त महाविद्यालय प्राध्यापकों और कार्यालय सहयोगियों की उपस्थिति महत्त्वपूर्ण रही । समस्त आयोजन में कक्षा 8-10 की 100 बालिकाओं सहित महाविद्यालय से 200 छात्राओं और 40 प्राध्यापकों व कार्यालय सहयोगियों सहित लगभग 350 लोगों ने सहभागिता की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here