अरविन्द सांगवान
नित्य संदेश, रोहटा। मंगलवार की अल सुबह किनोनी गांव के जंगल में गन्ना छिलने गए एक मजदूर की गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची रोहटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार, गांव किनोनी निवासी राजू पुत्र राम सिंह ठेकेदारी पर गन्ना छिलने का
कार्य करता है। वह मंगलवार की अल सुबह 6:00 बजे गांव निवासी किसान पवन पुत्र
रामसिंह के खेत में गन्ना छिलने के लिए गया था, जैसे ही वह खेत में पहुंचा तो उसके ऊपर
अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया, उसकी
गर्दन पर दराती से प्रहार कर हत्या कर दी और फरार हो गए। घंटों
बाद जब अन्य मजदूर गन्ना छिलने के लिए खेत में पहुंचे तो राजू का
खून से लथपथ शव देख दंग रह गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी
पाकर काफी संख्या में ग्रामीण और मृतक के परिजन भी पहुंचे और हंगामा
करते हुए हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की।
सूचना
पाकर रोहटा पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा करने वालों को समझा बुझाकर बमुश्किल
शांत किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस की
फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर जांच की।
No comments:
Post a Comment