Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 5, 2024

मुख्यमंत्री से मिले पूर्व विधायक जितेन्द्र सतवाई



अरविन्द सांगवान 
नित्य संदेश, लखनऊ। पूर्व विधायक जितेन्द्र सतवाई ने मुख्यमंत्री से विधानसभा सिवालखास के विकास के लिए बजट मांगा है।गन्ना किसानों की समस्याओं से सीएम को अवगत कराया। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ से भेंट कर विधानसभा सिवालखास के विकास के मुद्दों पर चर्चा कर मांगा बजट, क्षेत्र की सड़कों के लिए पीडब्लूडी व गन्ना विभाग की सड़को का निर्माण व सिचाई विभाग के भोला झाल से टीकरी माईनर वाया गुरुकुल प्रभात आश्रम होते हुए जानी तक पिचिंग कार्य व भोला झाल को पर्यटन के रूप मे विकसित करने की मंजूरी देने का आग्रह किया। गन्ना किसानो के बकाया भुगतान नहीं करने वाली सिंभावली व किनोनी, मोदीनगर चीनी मिलो के खिलाफ सख्त करवाई करने माँग की ओर किसानो की समस्याओं से अवगत कराया। 

मुख्यमंत्री योगीदित्यनाथ ने समस्त मुद्दों पर सज्ञान लेकर जल्दी करवाई का आश्वाशन दिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा पंकज चौहान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here