नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। श.मं.पा. राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग द्वारा न्यूज़ पेपर क्राफ्ट प्रतियोगिता और परिषदीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में प्रो. अजीत सिंह तोमर (विभागाध्यक्ष-समाजशास्त्र विभाग, मेरठ कॉलेज, मेरठ) उपस्थित रहे । विभाग प्रभारी प्रो. लता कुमार के संयोजन में न्यूज़ पेपर क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 13 प्रविष्टियां प्राप्त हुई, जिसमें छात्राओं ने पुराने न्यूज़ पेपर का सदुपयोग करते हुए सुंदर और उपयोगी वस्तुयें जैसे वाल हैंगिंग, पैन स्टैंड इत्यादि निर्मित किए। प्रो. स्वर्णलता कदम और डा. पारुल मलिक ने निर्णायक की भूमिका अदा की।
महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा सभी को सैशे पहनाकर तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सत्र के दौरान समाजशास्त्र परिषद के अंतर्गत प्रो. गीता चौधरी द्वारा आयोजित और डा मनीषा भूषण द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता एवं न्यूज़ पेपर क्राफ्ट प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए। प्राचार्य ने छात्राओं को विभाग में आयोजित होने वाली शिक्षण व शिक्षणेत्तर गतिविधियों में सोत्साह तथा पूर्ण मनोयोग से प्रतिभागिता करने तथा परिसर को सुसज्जित रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन समाजशास्त्र विभाग प्रभारी प्रो. लता कुमार ने किया। समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापकों प्रो. गीता चौधरी और मनीषा भूषण ने आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment