Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 4, 2025

काउंसलिंग व प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग एवं रोजगार प्रकोष्ठ तथा रोजमेरी इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में जगदीश लूथरा मेमोरियल स्कॉलरशिप कार्यक्रम के अंतर्गत काउंसलिंग व प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को उनके प्राप्तांकों के आधार पर छात्रवृत्ति व कोचिंग प्रदान किए जाने का प्रावधान है। 

 इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभागिता की। प्रतियोगी परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व रोज मेरी इंस्टीट्यूट से आई हुई टीम- सुश्री सुरक्षा, सु श्री इलमा एवंं सुश्री फायजा ने सर्वप्रथम छात्राओं की काउंसलिंग की तत्पश्चात प्रतियोगी परीक्षा आयोजन करवाई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने छात्राओं को इस प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु शुभकामनाएं दी तथा बेहतर भविष्य हेतु छात्राओं को इस प्रकार की परीक्षा में भाग लेने हेतु प्रेरित भी किया। इस कार्यक्रम में करियर काउंसलिंग एवं रोजगार प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रो. भारती दीक्षित, डॉ.शालिनी सिंह, डॉ.डेजी वर्मा डॉ.आशीष पाठक , डॉ.नेहा सिंह, डॉ.रिचा राणा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here