Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 4, 2025

समाजशास्त्र विभाग ने किया अकादमिक समझौते के तहत विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। श.मं.पा. राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय  में समाजशास्त्र विभाग द्वारा विभागीय अकादमिक समझौते के तहत ‘फ़ैकल्टी चेंज’ के अंतर्गत एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन भी किया गया, जिसका विषय था, 'महाकुंभ : विज्ञान और अध्यात्म का सामाजिक उन्मेष'। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय  प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य द्वारा माँ शारदे का दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में प्रो. अजीत सिंह तोमर (विभागाध्यक्ष-समाजशास्त्र विभाग, मेरठ कॉलेज, मेरठ) उपस्थित रहे। समाजशास्त्र विभाग प्रभारी प्रो. लता कुमार, विभागीय प्राध्यापक प्रो. गीता चौधरी और मनीषा भूषण ने महाविद्यालय प्राचार्य और मुख्य अतिथि का एक पौधे से स्वागत और अभिनंदन किया। विषय पर प्रो. तोमर ने गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया और छात्राओं के साथ विषय पर चर्चा की तथा उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य ने समाजशास्त्र विभाग की सराहना करते हुए ऐसे अकादमिक आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं । कार्यक्रम का संयोजन और संचालन समाजशास्त्र विभाग प्रभारी प्रो. लता कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रो. गीता चौधरी प्रोफ़ेसर- समाजशास्त्र ने किया डा मनीषा भूषण ने सहयोग दिया. कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग की चालीस छात्राएँ उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here