नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। लोक अदालत 8 मार्च को होने जा रही है, जिसको लेकर जिला विधिक प्राधिकरण मेरठ द्वारा एक मीटिंग की गई. मीटिंग का का मकसद राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण कैसे हो था, इसको लेकर सभी ने विभिन्न विषयों पर बात की. मीटिंग में फैमिली कोर्ट की न्यायाधीश वीना नारायणजी एचजेएस, पुष्पा सिंह एचजेएस, मध्यस्थ पंकज जैन एडवोकेट, सूर्यप्रताप, प्रकाश, एसएनशर्मा, बीना, मीनू, सिंपल, अन्य और 3 काउंसलर भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment