मोहम्मद सुहैल
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। जीनस पेपर एंड बोर्ड्स लिमिटेड में 54वें सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ मुख्य अतिथि अग्निशमन अधिकारी राम किशोर यादव द्वारा सभी उपस्थित कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाकर किया गया।
सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत मुख्य वित्त अधिकारी संजय अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि राम किशोर यादव को फूलों का गुलदस्ता देकर की गई। सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन मुख्य परिचालन अधिकारी योगेंद्र वार्ष्णेय द्वारा सभी को सावधानीपूर्वक कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया व कमर्शियल हेड जीसी कोठारी द्वारा सभी कर्मचारियों द्वारा ली गई. सुरक्षा शपथ व पूरे वर्ष के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु संकल्प दिलाया। अग्निशमन अधिकारी द्वारा कंपनी की आपातकालीन तैयारी का जायजा लेने हेतु मौके पर ही मॉक ड्रिल का आयोजन कराकर सुरक्षा तैयारिया का आकलन किया गया, जिसमें उन्होंने मॉक ड्रिल को आग पर नियंत्रण हेतु संतुष्टीजनक बताया. प्रोग्राम के अंत में शशिकांत सहायक उपाध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथि राम किशोर यादव को अपने व्यस्त समय में से जीनस पेपर के लिए समय निकालना व कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक व मार्गदर्शन करने हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, मॉक ड्रिल को योगेंद्र वार्ष्णेय, जी कोठारी, कुलदीप कंबोज, रोहित यादव, नरेंद्र ताया, अजय गोयल, मुकेश तिवारी प्रदीप चौधरी अनुज चौधरी की उपस्थिति में सभी कर्मचारियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लेकर सफल बनाया गया।
No comments:
Post a Comment