Breaking

Your Ads Here

Monday, January 13, 2025

महापौर, नगर आयुक्त एवं अधिकारियों ने निराश्रित बेघरो के बीच में मनाई लोहड़ी


राहुल गौतम 
नित्य संदेश, मेरठ। मेयर हरिकांत अहलूवालिया,  सौरव गंगवार (नगर आयुक्त), शहरी आजीविका केंद्र प्रबंधक राकेश गौड़, राजीव गुप्ता काले (पार्षद), अतुल दीक्षित ने शहरी आजीविका केंद्र की ओर से रैन बसेरे पर निवास करने वाले निराश्रित बेघरो एवं यात्रियों के बीच में मनाई लोहड़ी। बच्चा पार्क रेन बसेरा रोडवेज बस स्टैंड पर मिठाई, रेवड़ी ,गजक और मूंगफली का वितरण किया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार (अपर नगर आयुक्त) पंकज सिंह (अपर नगर आयुक्त) आदि निगम अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here