Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 8, 2025

गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया, छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शासन के मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत जनपद नोडल अधिकारी महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह के निर्देशन, महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रोफेसर लता कुमार के नेतृत्व एवं डॉ. पारुल मलिक (असिस्टेंट प्रोफेसर, बीएड) के संयोजन में गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अनेक छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की।
      
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर परमजीत कौर ( एम. ए. द्वितीय वर्ष), द्वितीय स्थान पर प्रियांशी (एम. ए.द्वितीय वर्ष) एवं तृतीय स्थान पर प्रेरणा (बी०एड०प्रथम वर्ष)। प्राचार्य ने विजयी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्राओं की प्रतिभा को मंच मिलता है। 
निर्णायक मंडल में डॉ. राधा रानी एवं डॉ. शालिनी वर्मा रहीं। प्रोफेसर लता कुमार, प्रो. स्वर्णलता कदम, डॉ. मनीषा भूषण सहित अनेक प्राध्यापकों एवं छात्राओं की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here