457 प्रकरणों के विरूद्ध एन्टी थेफ्ट थानो में एफआईआर दर्ज करायी गयी
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन के निर्देशन में पश्चिमांचल डिस्काम के अन्तर्गत विद्युत चोरी पर आपेक्षित नियंत्रण लगाने एवं विद्युत लाईन हानियों को कम करने के लिए हाई-लॉस फीडरों मे बडे पैमाने पर विद्युत चोरी रोको विशेष अभियान लगातार जारी है, जिसके अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे है.
विद्युत चोरी पर अंकुश लगने के साथ-साथ राजस्व वसूली में भी बढोत्तरी हुई है। अभियान में 21.12.2024 से 07.01.2025 तक मेरठ क्षेत्र मेरठ के अन्तर्गत लिसाड़ी गेट, तारापुरी, इस्लामाबाद, अहमद नगर, श्याम नगर, मौहल्ला मण्डी चमरियान, राम विहार कस्बा, पुराना कस्बा, माता कालोनी, रहमापुर गाँव एवं ग्राम बना आदि स्थानों पर, मार्निंग रेड डाली गयी जिसमें 951 संयोजन चैक किये गये, जिनमें से 58 प्रकरणों पर एन्टी थेफ्ट थानों में एफ०आई०आर० दर्ज करायी गयी है तथा रू0 26.03 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।
सहारनपुर क्षेत्र, सहारनपुर के अन्तर्गत मेहदी सराय, सहाबुद्दीनपुर, शॉहपुर, खत्ता खेडी एवं जटौली आदि स्थानों पर 598 संयोजन चैक किये गये, जिनमे से 83 प्रकरणों पर एन्टी थेफ्ट थानों में एफ०आई०आर० दर्ज करायी गयी है तथा रू0 37.32 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी प्रकार मुजफ्फरनगर क्षेत्र, मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत ऊन टाउन, मौ० गुजरान, सलीमपुर रोड, मौ० खईल, किराना टाउन, विसवाल, राजू मोहल्ला, कलन्दर मोहल्ला, कैराना टाउन, जन्नत कालोनी एवं शिवालय रोड, आदि स्थानों पर 615 संयोजन चैक किये गये, जिनमे से 99 प्रकरणों पर एन्टी थेफ्ट थानों में एफ०आई०आर० दर्ज करायी गयी है तथा रू0 70.46 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।
मुरादाबाद क्षेत्र, मुरादाबाद के अन्तर्गत मोरी गेट, अजीतपुर, बिलासपुर गेट, थाना गेट, चौक मौ० शहीद, प्रेम नगर, बंजारन एवं मौ० नगर आदि स्थानों पर 1114 संयोजन चैक किये गये, जिनमे से 148 प्रकरणों पर एन्टी थेफ्ट थानों में एफ०आई०आर० दर्ज करायी गयी है तथा रू0 97.04 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया। बुलन्दशहर क्षेत्र, बुलन्दशहर के अन्तर्गत बुलन्दशहर रोड, मोती कालोनी, सराय धारी एवं चांदपुरा (बराल) आदि स्थानों पर 199 संयोजन चैक किये गये, जिनमे से 52 प्रकरणों पर एन्टी थेफ्ट थानों में एफ०आई०आर० दर्ज करायी गयी तथा तथा रू0 29.85 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।
इसी प्रकार गाजियाबाद क्षेत्र, गाजियाबाद के अन्तर्गत महमूदपुर, कावेरी सिटी-2, राजपुर एवं पावी आदि स्थानों पर 193 संयोजन चैक किये गये, जिनमे से 17 प्रकरणों पर एन्टी थेफ्ट थानों में एफ०आई०आर० दर्ज करायी गयी है तथा रू0 92.19 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।
No comments:
Post a Comment