Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 8, 2025

नगर मजिस्ट्रेट कार्यकक्ष में हुई गणतन्त्र दिवस समारोह समिति की बैठक


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। गणतन्त्र दिवस समारोह समिति की बैठक अनिल कुमार (नगर मजिस्ट्रेट) की अध्यक्षता में नगर मजिस्ट्रेट कार्यकक्ष में में की गयी। 

अध्यक्ष ने बताया कि 26 जनवरी 2025 को एक रूटमार्च  रैली राजकीय इण्टर कालिज से पूर्वान्ह 10.00 बजे से प्रारम्भ होकर बेगमपुल से आबूलेन, सदर दाल मंडी होते हुए भैंसाली ग्राउण्ड पहुँचेगी। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूर्वान्ह 10.00 बजे राजकीय इण्टर कॉलिज मैदान से मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त व विशिष्ट अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक, परिक्षेत्र मेरठ जोन द्वारा गुब्बारें व हरी झंडी देकर रवाना किया जायेगा जिसमें सभी विद्यालयों के मार्च पास्ट, झांकियां, सरकारी तथा गैर सरकारी विभागों की झांकियां एन०सी०सी० एवं होंमगार्ड के जवान, स्कूली बैंड, विद्यायों के मार्च पास्ट, झांकियां, सरकारी तथा गैर सरकारी विभागों की झांकियां एन०सी०सी० एवं होंमगार्ड के जवान, स्कूली बैंड, स्काऊट गाईड, व्यावसायिक बैंड मार्च पास्ट में शामिल होगें। 

तदोपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कला प्रदर्शन के कार्यकम भैंसाली ग्राउण्ड में प्रस्तुत किये जायेगें। जिसमें चार हिन्दी मीडियम के स्कूल व चार अग्रेंजी माध्यम के स्कूल एवं चार उच्च शिक्षा संस्थान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगें तथा समस्त प्रतिभागी एवं समिति के सदस्यों को सम्मान रूप में प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गणतन्त्र दिवस 2025 के समस्त कार्यक्रम की प्रबन्ध व्यवस्था हेतु सरबजीत सिंह कपूर को नियुक्त किया जाता है। उक्त रूट मार्च/ सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दो एम्बुलैंस चिकित्सक की टीम जीवन रक्षक दवाईयों के साथ सम्मिलित रहेगी। 

बैठक में मुख्य रूप से योगेश चन्द जैन, मोहित जैन, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक किशन कुमार, प्रधानाचार्या नीरा तोमर, प्रधानाचार्या रंजनी रानी शंखधर, प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्या एस०आर० मारिशा, प्रधानाचार्या सेंट जोन्स गर्ल्स इण्टर कॉलेज, मेरठ प्रबन्धक डेन गलेक्शी संजीव प्रधान, अध्यक्ष दिव्यांगजन कल्याण समिति अमित कुमार शर्मा, अध्यक्ष फल मण्डी हाजी इरशाद आदि द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here