Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 11, 2025

जीडी गोइंका, आईटीआई व ऋषभ एकेडमी रेड ने जीते मैच



आईटीआई क्रिकेट एकेडमी में हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जूनियर वर्ग के हुए मैच

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आईटीआई साकेत क्रिकेट मैदान में चल रहे 13वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को जूनियर वर्ग में तीन मैच हुए। इनमें जीडी गोइंका पब्लिक स्कूल हापुड़, आईटीआई जूनियर व ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने अपने-अपने मैच जीते।

पहले मैच का उद्घाटन दिव्या कौशिक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। पहले मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 164 रन बनाए। इसमें शिवम ने 40, हिदायत ने 38, मोहसिन ने 37 रन बनाए। गेंदबाजी में जीडी गोइंका की ओर से ब्रह्मजोत, पार्थ और विमर्श ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीड़ी गोइंका की टीम ने 18वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीता। इसमें ब्रह्मजोत ने 45, अनंत ने 42, पार्थ ने 40 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में अभय व उमंग ने दो-दो विकेट लिए। 

दूसरे मैच में आईटीआई जूनियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। शौर्य ने 70, अद्विक ने 40 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में अंकुर ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम 20 ओवर में 139 रन ही बना सकी। आईटीआई ने 13 रन से जीत प्राप्त की। बल्लेबाजी में सौहार्द ने 40, सुहान ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी में मफाज, वीर और अद्विक ने दो-दो विकेट लिए। 

तीसरे मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 140 रन बनाए। इसमें उत्तम ने 34, अजहर ने 42 रन बनाए। गेंदबाजी में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड की ओर से नैतिक ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड की टीम ने 18 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाकर दो विकेट से मैच जीता। इसमें उमंग ने 40, शिवम ने 38, अली ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी में प्रसंग, कार्तिक व मोहसिन ने दो-दो विकेट लिए। 

आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि आज रविवार को प्रतियोगिता में तीन लीग मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here