नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विकास भवन सभागार में शनिवार को स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनियों वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित डिजिटल कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के साथ हुई। जनपद मेरठ में अब तक कुल 1,04,314 घरौनियों का वितरण किया जा चुका है। 24 अप्रैल 2023 के बाद तैयार की गई 69 ग्रामों की 35,974 घरौनियों का वितरण किया गया। मेरठ तहसील के 42 ग्रामों में 16,459, मवाना तहसील के 19 ग्रामों में 10,015 और सरधना तहसील के 8 ग्रामों में 9,500 घरौनी का वितरण किया गया।
सोमेंद्र तोमर ने कहा कि यह कार्यक्रम स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण विकास को प्रोत्साहित करने और नागरिकों को उनके अधिकार प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। स्वामित्व योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को उनके आवासीय अधिकारों का प्रमाण प्रदान करना है। यह योजना पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार, राज्य के राजस्व विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से बनाई गई है। योजना के तहत ड्रोन तकनीक का उपयोग कर सटीक भूमि अभिलेख और जीआईएस नक्शे तैयार किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को उनकी संपत्ति को वित्तीय परिसंपत्ति के रूप में उपयोग करने में सक्षम बनाना, संपत्ति विवादों को कम करना और संपत्ति कर का निर्धारण करना है।
इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई, विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व एमएलसी सरोजनी अग्रवाल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल और महानगर अध्यक्ष श्री ऋतुराज जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment