Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 18, 2025

"इश्क की स्याही" गीत का मेरठ में किया गया प्रमोशन



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। बीते दिनों सोहा फिल्म्स के ऑनर लियाकत अली शेख और बॉलीवुड म्यूज़िक डायरेक्टर ने मेरठ शहर के अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाऊस पर आकर बॉलीवुड गीत "इश्क कि स्याही" गीत का प्रमोशन किया. आने वाली बॉलीवुड मूवी पर भी चर्चा की, जो कि सोहा फिल्म्स और अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन मिलकर साथ में बनाएंगे। साथ ही बॉलीवुड सॉन्ग भी साथ में करेंगे, जो कि करसन सगाथिया, दिव्य कुमार इत्यादि के गीत होंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here