Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 18, 2025

अन्य पार्टी व संगठन छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की

शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। राष्ट्रीय लोक दल की जनसुनवाई राष्ट्रीय लोक दल के कार्यालय 299 हजारी की प्याऊ पर जिला अध्यक्ष मतलूब गोड की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पार्टी के लोगों की समस्या का निवारण किया गया, जनसुनवाई के साथ ही भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की विचारधारा में आस्था रखते हुए आज कुछ सदस्यों अपने दल बल के साथ अपने सैकड़ो साथियों सहित अन्य पार्टी व संगठन छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की, जिनमें विश्वास त्यागी शशांक त्यागी शहाबुद्दीन वीरेंद्र त्यागी डॉ रविंद्र त्यागी मनोज त्यागी अविनाश त्यागी मयूरेश मित्तल दीपा जाटव नेहा त्यागी सुखवीर त्यागी अवधेश त्यागी ऋषभ सिंह शोभित यादव कपिल पाल मनोज कुमार त्यागी सभी लोगों को विधिवत पार्टी की प्राथमिक सदस्यता देने के उपरांत पार्टी ज्वाइन कराई गई जिसमें मुख्यतः नरेंद्र खजूरी डॉ सुशील सत्येंद्र तोमर गौरव जिटौली सुधीर चौधरी एड जयराज सिंह दीपक तोमर प्रशांत नईम सागर अनुराग पूनिया योगेंद्र मलिक आदि रहे

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here