Breaking

Your Ads Here

Monday, January 6, 2025

निशुल्क सदभावना पाठशाला में मनाया गुरु गोविन्द सिंह का जन्मदिन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. सदभावना जाग्रति फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भावना शर्मा के नेतृत्व में सद्भावना पाठशाला में गुरु गोविन्द सिंह का जन्मदिन मनाया गया, 

फाउंडेशन की उपाध्यक्ष रीना शर्मा ने बच्चों को बताया कि गुरु गोविन्द सिंह सिक्खों के दशवे गुरु है, जिन्होंने जीवन में न्याय, समानता और निस्वार्थ के भाव को बढ़ावा दियाl इन्होंने 10 अनमोल वचन दिये, जैसे - हमारा जन्म संसार में अच्छे काम करने और बुराई दूर करने को हुआ है, इंसान से प्रेम करना, ईश्वर से सच्ची आस्था है, भविष्य की सोचने वाला वर्तमान खो देता है, सत्कर्म से सच्चा गुरु मिलेगा, शांति स्वार्थ को समाप्त करने से मिलती है, भगवान से अच्छा कोई मित्र नहीं, मात्र 42 वर्ष की उम्र में इनकी मृत्यु हो गई थी, 

जिला सचिव अनुराधा जोशी ने बताया, मात्र नौ वर्ष की आयु में गुरु गोविन्द सिंह को सिक्ख समुदाय के मार्ग दर्शन की जिम्मेदारी मिली, पाठशाला प्रभारी अक्षि शर्मा ने बताया हमें इनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, हम सब उन्हें याद करके नमन करते हैँ, पाठशाला में उपस्थित अनुराधा शर्मा, मीना शर्मा, तनूजा, सीमा ठाकुर का डॉ शर्मा ने आभार व्यक्त किया.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here