Breaking

Your Ads Here

Monday, January 20, 2025

पिस्टल से फायरिंग की वीडियो वायरल करने वाले को पुलिस ने मुठभेड में घायल करके किया गिरफ्तार


शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। थाना जानी पुलिस ने पिस्टल से फायरिंग की वायरल वीडियो के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमे में वांछित सागर को 01 अदद पिस्टल, 01 मैगजीन व 03 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस तथा बिना नम्बर i20 गाडी रंग सफेद के साथ दौराने पुलिस मुठभेड में घायल करके गिरफ्तार कर लिया. 

प्रभारी निरीक्षक थाना जानी मय फोर्स के थाना जानी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 29/25 धारा 125 बीएनएस के नामजद तथा अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टिमकिया तिगड्डा पर चैकिंग कर रहे थे, तभी सतवई की तरफ से आने वाली 01 सफेद रंग की कार बिना नं0 प्लेट i20 को टार्च की रोशनी से रोकने का प्रयास किया गया तो कार सवार व्यक्ति द्वारा रोकने की बजाय और तेजी से भगाते हुये बहरामपुर मोरना की तरफ भागना चाहा, जिससे कार अनियंत्रित होकर टिमकिया तिगड्डे पर बनी पुलिया से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गयी, तभी कार सवार 02 व्यक्तियो द्वारा नीचे उतरकर जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर एक व्यक्ति बहरामपुर मोरना की ओर नहर वाले रास्ते से तथा दूसरा व्यक्ति बहरामपुर खास व कल्याण पुर मार्ग की तरफ भागने लगा, हम पुलिस वालो द्वारा बचाव में आत्मरक्षार्थ फायर किया गया तभी मोरना की तरफ जाने वाले रोड पर लगभग 60 मीटर दूरी पर एक व्यक्ति दाहिने पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिर गया और दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। 

घायल व्यक्ति को घेर घोट कर पकड लिया, जिसके दाहिने पैर में गोली लगी और कब्जे से 01 अदद पिस्टल, 01 मैगजीन, 03 जिन्दा कारतूस तथा 02 खोखा बरामद हुये. जिसने अपना नाम सागर पुत्र प्रवेश नाई निवासी ग्राम टिमकिया उम्र करीब 27 वर्ष बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम नवनीत उर्फ मीनू टिमकिया पुत्र नानकचंद निवासी ग्राम टिमकिया बताया तथा बताया कि वह अलग पिस्टल लिये था, जिससे मीनू द्वारा फायर कर वीडियो बनाकर वायरल किया गया था एवं बरामद कार के सम्बन्ध में कोई सही जानकारी नही दे सका और ना ही कागज दिखा सकाI 

घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल भिजवाया गया है। बरामद पिस्टल, कारतूस के सम्बन्ध में थाना जानी पर मु0अ0सं0 30/25 धारा 109 (1) बीएनएस व 3/25/27 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया. अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here