Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 21, 2025

बैंक ने ग्राहक के साथ किया छल, मृत व्यक्ति का कर डाला जीवन बीमा, परिजनों का बैंक पर हंगामा



बैंक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के नाम पर बडे फर्जीवाड़े का आरोप

राहुल गौतम 
नित्य संदेश, मेरठ। बृह्मपुरी शारदा रोड स्थित एक बैंक पर सोमवार को कुछ लोगों ने बैंक कर्मियों पर फर्जी तरीके से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि जिस व्यक्ति की मृत्यु हो गई उसका क्लेम भी मिल गया, उसके बाद भी उसका बीमा कर दिया। इतना ही नहीं एक व्यक्ति की एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है, उसके खाते से पैसे काटकर उसका बीमा कर डाला। इसी तरह से बैंक में फर्जी तरीके से बीमा करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा किया। उधर इस मामले में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने मामले की जांच बैठा दी है। 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत सलीम ने ब्रह्मपुरी शारदा रोड स्थित बैंक में अपने खाता खुला रखा है। उसने बताया कि आधार कार्ड में सलीम की उम्र 60 से ऊपर हो चुकी है। लेकिन बैंक द्वारा उनका बीमा भी उम्र कम करके बीमा कर दिया गया है। और बैंक द्वारा केवाईसी स्वयं कर दी और इसमें जो नॉमिनी बनाया गया है। उनकी पहले ही मृत्यु हो चुकी है अब इस स्थिति में मृत्यु होने पर बीमा क्लेम कैसे लिया जाएगा। उधर दूसरा मामले का तब पता चला जब एक व्यक्ति के खाते से 436 रुपए की राशि कट चुकी थी ग्राहकों ने बैंक शाखा में आकर पूछा तो बैंक के कर्मचारियों ने कहा कि आप ₹500 हमसे वापस ले लीजिए पर इस बात को उजागर न करें। क्षेत्रीय प्रबंधक को जब इस बारे में जानकारी दी गई तो उन्होंने खुद कहा कि फील्ड सुपरवाईजर से गलती हुई है जांच कराई जा रही है। इसी में दीपिका नाम की महिला ने एक बैंक में पति की बीमा राशि लेने के लिए गई थी बैंक में पता चला की जो उनके ससुर हैं उनको नॉमिनी बनाया गया था जिनकी मृत्यु 2015 में हो गई है। तो इस आधार पर बैंक द्वारा क्लेम नहीं किया और कोर्ट केस में डाल दिया गया यह दीपिका महिला ने बताया था। 

इस मामले में रीजनल प्रबंधक रविंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है और इसमें जांच की जा रही है जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी,

वर्जन 
मामला संज्ञान में आया है, मामले की जांच कराई जा रही है.
रविंद्र कुमार, क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here