मेरठ। पल्लवपुरम फेज़ 2 मे नगरायुक्त सौरभ गंगवार को पल्लवपुरम रूड़की रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष देवेंद्र चौहान व वर्ल्ड 57 के पार्षद विक्रांत ढाका के नेतृत्व मे पल्लवपुरम के विभिन्न क्षतिग्रस्त मार्गों का निरीक्षण कराया।
उसके बाद पल्लव टावर और चौहान मार्किट के पास सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांग की, जिसको नगर आयुक्त द्वारा तुरंत ही स्वीकृति दे दी गई। इसके अलावा पल्लव टावर के चारो और खड़नजे का नवीनीकरण कराने और चारो और नालियों का निर्माण कराने के लिए भी मांग की गई। बाद मे सभी व्यापारियों द्वारा नगरायुक्त को बुके और शाल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान व्यापार संघ उपाध्यक्ष विजय गोयल, मंत्री नवीन कंसल, जॉन धनकर, मंत्री कृष्ण सैनी और दिनेश चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment