रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़. श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में नगर के रामलीला मैदान में चल रहे अखण्ड रामायण पाठ के मंचन में सांसद चंदन चौहान के प्रतिनिधि युवांश राणा ने भगवान श्री राम का मुख्य तिलक किया.
वही एससी एसटी आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य (राज्य मंत्री) नरेंद्र खजूरी ने दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम हमारे आदर्श है, हमारी सांस्कृतिक की पहचान है, जीवन के आरम्भ से अंत तक वादन से अभिवादन तक हमारी रग रग में श्री राम है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हुआ और पर्यटन नगरी परीक्षितगढ़ में रामलीला मंच का भव्य निर्माण हुआ, ये गर्व की बात है. श्री राम उत्सव में रंगमंच के कलाकारों, सहयोगियों कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह एवं शाल ओढ़कर सम्मानित किया. वही अखिल विद्या समिति ने परीक्षितगढ़ महोत्सव के सम्मान पत्र भेट कर सम्मान किया.
कार्यक्रम संयोजक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विद्या भूषण गर्ग, महासचिव श्याम दत शर्मा, भारत अग्रवाल, पूर्व प्रधानाचार्य पद्म सेन मित्तल, विष्णु अवतार रूहेला ने गन्ना समिति चेयरमैन राहुल विकल, शरद गुर्जर आदि सभी अतिथियो को फूल माला पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गर्ग ने किया.
इस अवसर पर पूर्व सैनिक सुनील त्यागी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर संघ संचालक राजकुमार नागर, स्वाति चौधरी, कृषिका रुहेला, राकेश सोनी, गौरव अग्रवाल, पार्थ अग्रवाल, अमन त्यागी, रेखा अग्रवाल, सोनिया वर्मा, रिया शर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment