Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 21, 2025

खरखौदा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन, 151 जोड़ों को किया गया लाभान्वित

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। उप्र सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन के पर्यवेक्षण में रॉयल ग्राण्ड मण्डप खरखौदा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 121 हिन्दू एवं 30 मुस्लिम कुल 151 जोड़ों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में अश्वनी त्यागी (सदस्य विधान परिषद), संजीव गोयल सिक्का (राज्यमंत्री प्रतिनिधि) द्वारा वर-वधू को उनके गृहस्थ जीवन के सुखमय हेतु आशीर्वाद दिया गया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि शासन से जनपद मेरठ को सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 1495 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 696 कन्याओं का सामूहिक विवाह/निकाह उनके रीति-रिवाज के अनुसार कराया जा चुका है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 23 जनवरी 2025 भावना फार्म परीक्षितगढ़ में तथा 24 जनवरी 2025 को अवतार एस्टेट फार्म हाउस एण्ड वेडिंग वेन्यु कुराली धर्मशाला बागपत रोड मेरठ में विवाह कार्यक्रम प्रस्तावित है। इच्छुक व पात्र व्यक्ति योजना की वैवसाईट https://cmsvy.upsdc.gov.in/ पर आवेदन ऑनलाईन कर सकते है। योजनान्तर्गत प्रत्येक जोड़े पर 51000/- रूपये की धनराशि व्यय की जायेगी। कन्या के बैंक खाते में 35000/- रूपये एवं 10000/- की विवाह संस्कार हेतु आवश्यक गृह उपयोगी सामग्री दी जायेगी तथा 6000/- रूपये विवाह कार्यक्रम आयोजन पर व्यय होंगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शैलेश राय, खण्ड विकास अधिकारी दौराला ब्रहमपाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी खरखौदा/मेरठ ब्रिजेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी रजपुरा, मदन मोहन गौतम, सहायक विकास अधिकारी(स0क), अनिल कुमार, सहायक विकास अधिकारी(स0क0) हिमांशु भारद्वाज, ग्राम विकास अधिकारी(स0क0) समाज कल्याण विभाग के समस्त कार्यालय व क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here