Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 21, 2025

'एकमुश्त समाधान योजना' में अधिकतम छूट का लाभ प्राप्त करने की अवधि 22 जनवरी को समाप्त हो रही है


योजना में जल्द पंजीकरण कराये और सरचार्ज में अधिक से अधिक छूट का लाभ उठायें

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन द्वारा सभी उपभोक्त्ताओं से अपील की गयी है कि उपभोक्ता अधिक से अधिक संख्या में अपने निकटतम खण्ड/उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर अन्तिम तिथि समाप्त होने से पहले 'एकमुश्त समाधान योजना' का लाभ उठा सकते है। हालांकि योजना 31 जनवरी 2025 तक लागू की गयी है, लेकिन घरेलू, वाणिज्यिक,, निजी संस्थान, औद्यौगिक श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं हेतु लागू 'एकमुश्त समाधान योजना' में अधिकतम छूट का लाभ प्राप्त करने की अवधि 22 जनवरी को समाप्त हो रही है।

उपभोक्ता सरचार्ज में अधिकतम छूट प्राप्त करने के लिये आज ही पंजीकरण कराये और सरचार्ज मे अधिक से अधिक छूट का लाभ उठायें। योजना में 22 जनवरी तक पंजीकरण कराना होगा यदि उपभोक्ता 22 जनवरी के बाद पंजीकरण कराता है तो छूट की धनराशि कम हो जायेगी। योजना में अधिकतम छूट का लाभ उठाने के लिये, बकायेदार उपभोक्ताओं के लिये अन्तिम स्वर्णिम अवसर है। विद्युत उपभोक्ता 22 जनवरी तक पंजीकरण कराकर अधिकतम छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

योजना के अन्तर्गत समस्त विद्युत भार के एल०एम०वी०-1 (घरेलू), एल०एम०वी०-2 (वाणिज्यिक). एल०एम०वी०-4बी (निजी संस्थान) एवं एल०एम०वी०-6 (औद्योगिक) श्रेणी के उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर अधिकतम छूट प्रदान की जा रही है। साथ ही उपभोक्ताओं को उनके बकाये पर किश्तों में भुगतान की सुविधा का विकल्प भी दिया गया है। योजना मे किसान उपभोक्ताओ का विशेष ध्यान रखते हुये निजी नलकूप में, 31 मार्च 2023 तक बकाये, विद्युत बिलों के विलम्बित विद्युत अधिभार में छूट लेने के लिये 07 मई 2024 से पंजीकरण कराये जा रहे हैं।

संजय जैन निदेशक (वाणिज्य) ने बताया कि योजना के प्रति लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है अब तक योजना के अन्तर्गत मेरठ क्षेत्र से एक लाख आठ सौ, गाजियाबाद क्षेत्र से अ‌ट्ठावन हजार दो सौ अठ्ठावन, बुलन्दशहर क्षेत्र से एक लाख नौ हजार सात सौ एक, सहारनपुर क्षेत्र से पैसठ हजार नौ सौ सडसठ, नोएडा क्षेत्र से इक्कीस हजार एक सौ इक्यानवे, मुरादाबाद क्षेत्र से एक लाख छियालिस हजार दो सौ उन्नचास, मुजफ्फरनगर क्षेत्र से एक लाख दो हजार एक सौ सत्तर एवं गजरौला क्षेत्र से एक लाख इकतिस हजार दो सौ बासठ उपभोक्ता योजना में पंजीकरण कराकर, अधिकतम छूट का लाभ उठा चुके हैं।

अभूतपूर्व स्वर्णिम योजना में अधिकतम छूट प्राप्त करने का अवसर 22 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। उपभोक्ता आज ही पंजीकरण कराकर अधिकतम छूट का लाभ उठायें। योजना के बारे में किसी भी शंका के समाधान/अधिक जानकारी हेतु विद्युत हेल्पलाईन नं० 1912 एवं टोल फ्री नं0 1800-180-3002 पर संपर्क करें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here