Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 22, 2025

अमेरिकन किड्स साकेत में राम मंदिर की वर्षगांठ मनाई गई


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। अयोध्या में श्री राम मंदिर के लोकार्पण की वर्षगांठ पर अमेरिकन किड्स साकेत में मनाया गया रामोत्सव।

स्कूल निदेशक कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में श्री राम की अयोध्या की प्रतिमा के प्रारूप विग्रह की पूजा की। उसके बाद श्री राम के रूप में आए कक्षा सीनियर केजी के छात्र दिव्यांश चौधरी को कवि सौरभ जैन सुमन ने राज तिलक किया। उसके बाद सभी बच्चों ने श्री राम के विग्रह एवं श्री राम का अभिनय कर रहे दिव्यांश की आरती की गई।
प्रिंसिपल निरुपमा लाल ने श्री राम की महिमा का बखान किया। उन्होंने ये भी बताया कि कितने लंबे समय के बाद भगवान श्री राम का मंदिर अयोध्या में बना। उन्होंने बताया कि बड़ा आंदोलन किया गया श्री राम मंदिर की स्थापना के लिए। सैंकड़ों कार सेवकों ने प्राणों के बलिदान दिए तब जाकर ये भव्य निर्माण हो सका। स्कूल टीचर्स प्रिया, जैनब, काजल, खुशी, ज्योति, मानसी ने सहयोग दिया। मानसी गिरी ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here