Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 22, 2025

बदमाशों से मुठभेड़ में पुलिस इंस्पेक्टर की शहादत


शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। शामली मुठभेड़ में जख्मी STF मेरठ यूनिट के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की मृत्यु हो गई। बदमाशों से मुठभेड़ में पुलिस इंस्पेक्टर की शहादत...

मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई मृत्यु, कल शामली में मुठभेड़ में ज़ख्मी होने से पहले इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने चार शातिर अपराधियों को मार गिराया था। तीन दिन पहले ही मुठभेड़ में सुनील बेहद गंभीर रूप घायल थे, उन्हें कई गोलियां लगी थी...एक लाख के इनामी अरशद और उसके तीन साथियों को किया था एनकाउंटर में ढेर, मेरठ के इंचोली थाना क्षेत्र के मसूरी गांव के रहने वाले सुनील की शहादत, इंस्पेक्टर के पेट में लगी थी गोली, शामली मुठभेड़ कांड के दौरान.

निरीक्षक सुनील कुमार के बारे में 
निरीक्षक सुनील कुमार 01 सितंबर 1990 को आरक्षी के पद पर पीएसी में भर्ती हुये तथा मुख्य आरक्षी के पद पर 09 अगस्त 2002 को पदोन्नत हुये। यह पूर्व में 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा, 47वीं वाहिनी पीएसी, गाजियाबाद एवं 09वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में नियुक्त रहे। 

एसटीएफ में नियुक्ति के दौरान 19 मार्च 2008 को जनपद फतेहपुर में एसटीएफ टीम से हुई एक साहसिक मुठभेड़ में रु0 50,000-00 के इनामी दस्यु ओम प्रकाश उर्फ उमर केवट एवं राजराज को मार गिराने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई, फलस्वरूप इन्हें 16 सितंबर 2011 को उप निरीक्षक के पद पर आउट आफ टर्न प्रोन्नति प्रदान की गयी। 22 अप्रेल 2020 को निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुये. एसटीएफ में नियुक्ति के दौरान इनके द्वारा अपराधों की रोकथाम, कुख्यात एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की धर-पकड़ में अदम्य शौर्य एवं साहस का परिचय दिया गया है।

सुनील कुमार द्वारा एसटीएफ में नियुक्ति अवधि के दौरान किये गये अदम्य शौर्य एवं साहसिक कार्यों के लिये इन्हें वर्ष 2015 में शौर्य के आधार पर 'सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह', वर्ष 2022 में 'उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह', वर्ष 2024 में पुलिस महानिदेशक उप्र का 'प्रशंसा चिन्ह-रजत' तथा सेवा अभिलेख के आधार पर एवं वर्ष 2024 में गृह मंत्रालय, भारत सरकार का 'अति उत्कृष्ट सेवा पदक' प्रदान किये गये हैं।

निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा किये गये प्रमुख आपरेशन्स का विवरण।

1. 19 मार्च 2008 की रात्रि एस०टी०एफ० को अन्तर परिक्षेत्रीय दस्यु गिरोह आई0आर0-236 के सरगना उमर केवट को उसके एक साथी सहित साहसिक मुठभेड़ में मार गिराने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।

2. ओम प्रकाश उर्फ उमर केवट निवासी मीनातारा थाना किशन पुर जनपद फतेहपुर। (पुरस्कार रु0 50,000/-)

3. राम राज पुत्र शिव गोपाल निवासी ग्राम नसीरपुर थाना खेखरेरू जनपद फतेहपुर। (पुरस्कार रु0 5,000/-)

4. 04 मई 2023 को एस०टी०एफ० उ०प्र० को भाडे पर हत्या कराना/लूट/रंगदारी वसूलना / विवादित प्रोपटी में हस्तक्षेप कर धन वसूलना / बालू का अवैध खनन कराना/औधोगिक इकाईयों में अपने वेन्डर्स के माध्यम से ट्रान्सपोर्टरों का स्क्रेब उठवाना/कर्मचारियों की नियुक्ति कराना / रेलवे ठेकेदारी/अवैध सरिये के कारोबार में संलिप्त कुख्यात अपराधी अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना एक साहसिक मुठभेड़ में घायल, इलाज के दौरान चिकित्सकों ने किया मृत घोषित।

5. 14-12-2024 को हाशिम बाबा गैंग के शार्प शूटर व दिपावली के दिन दिल्ली में हुए डबल मर्डर की घटना के सम्बन्ध में थाना फर्श बाजार, दिल्ली में मु०अ०सं० 57/24 धारा 103(1)/109(1)/351(3)/3(5) बीएनएस व 25/27 आर्म्स एक्ट में वांछित एवं थाना करोलबाग, दिल्ली में पंजीकृत मु0अ0सं0 761/2022 धारा 395, 397, 412 भादवि में वांछित रू0 1,00,000/- रूपये का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी अनिल उर्फ सोनू उर्फ मटका की एसटीएफ उ०प्र० एवं दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की संयुक्त टीम के साथ थाना क्षेत्र टी०पी० नगर, जनपद मेरठ में हुई मुठभेड़ में अभियुक्त घायल हो गया जिसे प्राथमिक इलाज हेतु सुभारती मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया।

6. 20-01-2025 को मुस्तफा उर्फ कग्गा व मुकीम काला गैंग का सक्रिय सदस्य एवं थाना बेहट, जनपद सहारनपुर में पंजीकृत मु०अ०सं० 380/2024 धारा 310 (2) बीएनएस में वांछित रू0 1,00,000/- के पुरस्कार घोषित अभियुक्त अरशद को उसके 03 अन्य साथियों के साथ थाना झिंझाना जनपद शामली क्षेत्र में एसटीएफ मेरठ टीम के साथ हुई साहसिक मुठभेड़ में चारो अपराधी घायल हो गये, जिनको इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, इलाज के दौरान चिकित्सको द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

एसटीएफ टीम के निरीक्षक सुनील कुमार जो मुठभेड़ के दौरान टीम का नेतृत्व का रहे थे, अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग से गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिनको करनाल स्थित अमृत धारा हास्पिटल में उपचार हेतु ले जाया गया, जहाँ गम्भीर रूप से घायल होने के कारण स्थानीय चिकित्सको द्वारा मेदान्ता हास्पिटल, गुड़गाँव रेफर कर दिया गया, उपचार के दौरान आज दिनांक 22.01.2025 को वीरगति को प्राप्त हुए।


गिरफ्तार आतंकवादी / कुख्यात व पुरस्कार घोषित अपराधियों का विवरण-

1. 30-05-2024 को एस०टी०एफ०, उ०प्र० को थाना लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद पर पंजीकृत मु०अ०सं० 288/2024 धारा 147/148/149/324/341 /307/302/120बी भादवि में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी राहुल उर्फ रामबाबू को लोनी डिपो कमिश्नरेट गाजियाबाद से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

2. 10-01-2024 को एस०टी०एफ० उ०प्र० को आई०एस०आई० आतंकी संगठन से मिलकर एक आपराधिक षडयंत्र के तहत अवैध असलाहों को एकत्र कर भारत देश की एकता, अखण्डता, सम्प्रभुता तथा सामाजिक सौहार्द को विखण्डित करने एंव भारत की आन्तरिक व बाह्य सुरक्षा को क्षति कारित करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद शामली पर पंजीकृत मु०अ०सं० 398/2023 धारा 420/121 ए/153ए/295ए भादवि व 2.13/18 विधि विरूद्ध क्रिया क्लाप (निवारण) अधिनियम 1967 एंव मु०अ०सं० 372/2023 धारा 489ए/489 बी/489सी/ 120बी भादवि में वांछित आई०एस०आई० के एजेन्ट को थाना कोतवाली बुढाना जनपद मु०नगर क्षेत्र से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी।

3. 15-09-2023 को एस०टी०एफ०, उत्तर प्रदेश को थाना क्षेत्र इंचौली जनपद मेरठ से कुख्यात अपराधी सन्नी काकरान का शूटर व रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी रवि कुमार को मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

4. 13-09-2022 को एस०टी०एफ०, उत्तर प्रदेश को वर्ष 2015 में न्यायालय पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार रू0 50,000/- (पचास हजार रूपये) का पुरस्कार घोषित अभियुक्त नजाकत को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

5. 14-01-2022 को एस०टी०एफ०, उत्तर प्रदेश को थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ पर पंजीकृत मु०अ०सं० 01/2018 धारा 302 भादवि में वांछित रू० 50,000/- (पचास हजार रूपये) का पुरस्कार घोषित अभियुक्त दीपक चौधरी को थाना वृन्दावन जनपद मथुरा से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

6. 08-10-2021 को एस०टी०एफ०, उत्तर प्रदेश को जनपद सोनीपत व पानीपत (हरियाणा) के रंगदारी, अपहरण व हत्या जैसे जघन्य अपराधों में वांछित चल रहे 50 हजार रूपये के ईनामी अपराधी नवीन उर्फ छोटू को थाना क्षेत्र नॉलेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

7. 13-08-2021 को एस०टी०एफ०, उत्तर प्रदेश को डकैती एवं लूट आदि की घटनाओं को अन्जाम देने वाला थाना कोतवाली नगर, जनपद मु०नगर के मु०अ०सं० 2279/2017 धारा 395/412 भादवि में वांछित 01 लाख रूपये का इनामी कुख्यात अपराधी आस मोहम्मद उर्फ आसू उर्फ लम्बू उर्फ खालिद को थाना क्षेत्र बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

8. 18-11-2020 को एस०टी०एफ०, उत्तर प्रदेश को थाना बालघाट, जनपद करौली, राजस्थान क्षेत्र से कुख्यात अपराधी व रू0 50.000/- हजार का ईनामी कपिल उर्फ सर्रा को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

9. 20-07-2020 को एस०टी०एफ०, उत्तर प्रदेश को जनपद मेरठ में एक साहसिक मुठभेड़ के दौरान थाना सदर बाजार जनपद मथुरा क्षेत्रान्तर्गत बैंक डकैती की सनसनीखेज घटना में वांछित व रू0 50,000/- का पुरस्कार धोषित कुख्यात अपराधी संदीप उर्फ सम्राट को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here