नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जिलाधिकारी डा. वीके सिंह द्वारा प्यारे लाल शर्मा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। उन्होने ओपीडी, इमरजेन्सी वार्ड, जनरल वार्ड, मेस, फार्मेसी आदि का निरीक्षण किया।
दवाओ की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करते हुये उन्होने कहा कि दवाईयो की एक्सपायरी डेट आगामी छः माह के बाद की हो। उन्होने भर्ती मरीजो से उनका हाल जाना तथा तीमारदारो से स्वास्थ्य सेवाओ को लेकर बातचीत की। उन्होने खाने की गुणवत्ता में और सुधार करने व इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी बनाये जाने के निर्देश दिये। इंटर्नशिप करने आये छात्रो को ऐप्रन व आई कार्ड पहनने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सहित प्यारे लाल शर्मा जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment