नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागो की योजना/परियोजनाओ की प्रगति, 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओ की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
बैठक में कृषि, विद्युत, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पर ड्राप मोर क्रॉप योजना, फार्मर रजिस्ट्री, किसान सम्मान निधि, भवन निर्माण, फैमिली आईडी, शौचालय निर्माण, पंचायत भवन डिजीटलीकरण, आपरेशन कायाकल्प, शादी अनुदान, नई सडको का निर्माण, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की समीक्षा करते हुये जनपद की रैंकिंग में और सुधार लाये जाने हेतु अधिकारियो को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अवस्थापना औद्योगिक विकास, आबकारी, आवास विकास, बाट माप, मंडी, खाद्य एवं औषधि प्रसाधन, श्रम एवं सेवायोजन सहित विकास एवं राजस्व से संबंधित समस्त विभागो की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा पीएम सूर्य घर योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने तथा एक सोलर गांव का चयन करने के निर्देश दिये गये। उन्होने जिला उद्यान अधिकारी को आर्गेनिक खेती को बढावा देने हेतु कृषको को प्रोत्साहित करने एवं संबंधित अधिकारी को गौशालाओ का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होने अनारंभ एवं निर्माणाधीन परियोजनाओ की समीक्षा करते हुये कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाये।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, एडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, एसडीएम सरधना नारायणी भाटिया, एसडीएम मवाना प्रतीक्षा सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment