Breaking

Your Ads Here

Monday, January 13, 2025

भारतीय किसान यूनियन इंडिया का जिला पूर्ति विभाग के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन


राहुल गौतम 
नित्य संदेश, मेरठ। महिला कार्ड धारकों के साथ अभद्र व्यवहार व घटतौली करने वाले सरकारी राशन दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाही न करने पर किया जिला पूर्ति अधिकारी का घेराव किया गया. 

मेरठ महानगर के मौहल्ला माधवपुरम में CCS 3/2 के नाम से एक राशन की दुकान संचालित है। यह दुकान मास्टर कालोनी के आवंटित है। परन्तु अवैध रूप से इसका संचालन माधवपुरम में किया जा रहा है। इस दुकान को प्रमोद सिंघल व इसका पुत्र अमन सिंघल संचालित करते हैं और ई-पाॅस मशीन पर अंगूठा लगवाकर हाथो हाथ राशन नहीं देते बल्कि, कई दिन बाद सरकारी कांटे से न तोलकर प्राईवेट कांटे पर तोलकर राशन देते हैं और निर्धारित मात्रा से कम राशन देते हैं, जब जनता इस बात का विरोध करती है तो प्रमोद व इसका पुत्र अमन अभद्र व्यवहार करते हैं और झगड़े पर आमादा रहते हैं। इसके विरुद्ध पहले भी इस प्रकार की शिकायत क्षेत्रीय जनता कर चुकी है। 

इस सम्बन्ध में 9 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया द्वारा इसकी शिकायत आपूर्ति विभाग के आला अधिकारियों से इस सम्बन्ध में बात की तो जांच अधिकारी ए.आर.ओ. सुनील कुमार ने इस प्रकरण की जांच की तथा पाया कि गलत स्थान पर संचालन होने के कारण एजेन्सी संचालक ने दुकान पर बोर्ड तक नहीं रखा है. आरोपी दुकानदार के दोनों पुत्रों द्वारा कार्ड धारकों के साथ अभद्र व्यवहार करना आम बात है। यह दुकान पहले भी विवादों में घिरी रही है। पहले यह दुकान लोकेश के नाम से आवंटित थी, तब भी ठेके पर प्रमोद सिंघल द्वारा दुकान संचालित की जा रही थी। जिसमें लगभग 40 कार्ड धारक महिलाओं ने इसके द्वारा घटतौली व खराब आचरण व अभद्र व्यवहार के बयान दर्ज कराये। भारी अनियमतिताएं मिलने के बावजूद भी न तो उपरोक्त दुकान निरस्त की गई और न ही दुकानदार के विरुद्ध कोई मुकदमा दर्ज किया गया है। 

इस सम्बन्ध में भारतीय किसान यूनियन इंडिया के कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की महिलाओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया के नेतृत्व में पहले जिलाधिकारी से मिले, जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जल्द ही दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही। भाकियू इंडिया द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी, मेरठ को ज्ञापन देने पहुंचे तो वहां पर आरोपी राशन के दुकानदार का पुत्र, सत्ता के कथित नेता पहले से ही बैठे हुए थे। जिसे देखकर कार्यकर्ता व क्षेत्र की महिलाए भड़क गई और कार्यवाही की मांग करने लगे। जिस पर दुकानदार का पुत्र सत्ता पक्ष की हनक दिखाते हुए वहीं पर कार्यकर्ताओं व महिलाओं को गालियां देने लगा। इस कारण दोनों पक्षों की ओर से काफी गर्मागर्मी हो गई। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने दोषी दुकानदार के विरुद्ध ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया है। यूनियन के पदाधिकारियों ने तीन दिन में कार्यवाही न होने पर जिला पूर्ति कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी हैं। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवनागर, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव धर्मेन्द्र गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव सरदार अमनदीप सिंह, मण्डलाध्यक्ष ओमकार यादव, जिलाध्यक्ष अंकुर चपराणा, मोहन प्रधान, गिरीश गुर्जर, सतपाल, दीपांशु हर्ष तितौरिया, परविन्दर सिंह, आसमां परवीन, शबनम, सिकंदर कुरैशी, राजीव राणा, पंकज राणा, अमित डेढ़ा, सुमित भाटी, विशाल खारी, अल्लू राणा, गौरव राणा, विनोद गुर्जर, पवन श्रीवास्तव, विजय कुमार, प्रदीप कुमार आदि मुख्य रुप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here