Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 16, 2025

जैदी फार्म क्षेत्र में मनमाने तरीके से हो रही बिजली की रोस्टिंग


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य काजी शादाब ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को पत्र लिखा है,  जिसमें उन्होंने बताया कि जनपद मेरठ के हापुड़ रोड बिजलीघर से जुड़े जैदी फार्म क्षेत्र में मनमाने तरीके से बिजली की रोस्टिंग की जा रही है।

काजी शादाब ने बताया कि जनपद मेरठ के हापुड़ रोड बिजली घर से जुड़े जैदी फार्म क्षेत्र की लाईट की स्थिति अत्यन्त खराब हैं. उप्र सरकार के निर्देशानुसार मेरठ में 20 से 22 घण्टे बिजली सप्लाई का निर्देश है, परन्तु हापुड़ रोड बिजली घर के कर्मचारियों द्वारा मनमानी कर सर्दी के दिनों में भी रोस्टिंग व फाल्ट के नाम पर पूरे पूरे दिन बिजली सप्लाई बन्द कर दी जाती है। शिकायत करने के बावजूद बिजली घर कर्मियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जाती है। पूरे-पूरे दिन बिजली ना आने के कारण क्षेत्र के लोगों को पानी भी नहीं मिल पाता है, इस कारण से क्षेत्र के उपभोक्ताओं का आर्थिक व मानसिक उत्पीडन हो रहा है। हापुड़ रोड बिजलीघर के कर्मचारियों के कारण उप्र सरकार की छवी भी खराब हो रही है। दोषी विद्युत कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। उनकी मांग है कि उपरोक्त क्षेत्र की विद्युत सप्लाई नियमित करने तथा दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने का आदेश PVVNL की प्रबन्ध निदेशक को देने की कृपा करें।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here