नित्य संदेश ब्यूरो
परिक्षितगढ. नगर के गुरुद्वारा सरब सांझा श्री गुरु नानक दरबार में श्री गुरु गोविंद सिंह प्रकाश पर्व का तीन दिवसीय का समापन उत्सव प्रभात रैली निकाल कर धूमधाम से मनाया गया.
गुरुद्वारे में श्री गोविंद सिंह के जीवन पर ज्ञानी कथा वाचक इंद्रजीत सिंह ने कथा सुनाकर संगत को निहाल किया, बाद में दिल्ली से आए हुए ज्ञानी गुरु मेल सिंह ने शब्द कीर्तन कर संगत को न्याय किया. संगत बड़ी शांतिपूर्वक से सुना और इससे इसके बाद लंगर चका गया, जिसमें सरदार सतवीर सिंह, धममन सिंह, बलदेव सिंह गोल्डी, भाजपा नेता सरदार अमरीक सिंह, अमरिंदर सिंह, ज्ञानी सिंह, निगम सिंह, अमरजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, परविंदर सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा.
No comments:
Post a Comment