नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में शासन की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के क्रम में स्नातकोत्तर की छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि दीपक वर्मा (पार्षद माधवपुरम) ने छात्राओं को टैबलेट वितरत करते हुए कहा कि छात्राओं के लिए टैबलेट का उपयोग कैरियर निर्माण में सहायक होगा, क्योंकि इससे ऑनलाइन शिक्षण सामग्री, कैरियर गाइडेंस, और कौशल विकास तक आसानी से पहुंच मिलती है।महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इन टेबलेट्स का सदुपयोग करे और शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करे। डिजीशक्ति प्रभारी डॉ. सत्यपाल सिंह राणा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन किया गया।
आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर प्रो. लता कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। टैबलेट वितरण कार्यक्रम में सहप्रभारी डॉ. आशीष पाठक, डॉ.नितिन चौधरी, प्रो.अनुजा गर्ग, डॉ.उषा साहनी, डॉ.अमित कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ.शरद पवार, डॉ.नेहा, डॉ.ऋचा राणा की उपस्थिति सराहनीय रही।
No comments:
Post a Comment