नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ: जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने हाल ही में उद्योग जगत के पहले प्रपोज़िशन ‘सुपरहीरो’ का लाॅन्च किया है, जो दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का एक्सेस देता है। जिसे हाई-स्पीड डेटा की बढ़ती ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। वे उपभोक्ता जो सालाना पैक या पैसा वसूल ऑफर्स चाहते हैं, उनके लिए वी लेकर आया है तीन सर्वश्रेष्ठ एन्युअल रीचार्ज। जो मंथली प्लान की तुलना में 25 फीसदी बचत के फायदे देते है, साथ ही साल भर बिना रूकावट मोबाइल डेटा और एंटरटेनमेन्ट का अनुभव भी प्रदान करते हैं।
वी के एन्युअल रीचार्ज प्लान में दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा शामिल है, इसके अलावा दिन के शेष 12 घण्टे के लिए 2 जीबी डेली डेटा कोटा तो है ही। इतना ही नहीं, वी सुपरहीरो पैक वीकेंड डेटा रोलओवर के फायदे भी देता है, जिसके तहत यूज़र सप्ताह के दिनों में बचे हुए डेटा को कैरी फाॅरवर्ड कर सप्ताहान्त के दौरान इसे इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा ये प्लान डेटा डिलाइट फीचर के साथ एमरजेन्सी डेटा टाॅप-अप के फायदे भी देते हैं, जो महीने में दो बार बिना किसी शर्त के 1 जीबी अतिरिक्त डेटा देता है। कुल मिलाकर इन ढेरों फायदों वाला वी का एन्युअल सुपर हीरो पैक बेजोड़ फायदे लेकर आया है। इन सभी फायदों के अलावा, यूज़र साल भर के लिए ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे डिज़नी प्लस हाॅटस्टार और एमज़ान प्राइम लाईट का लाभ भी उठा सकते हैं।
मात्र रु 10 प्रति दिन की कीमत पर उपलब्ध वी के एन्युअल सुपरहीरो पैक 25 फीसदी बचत के फायदे देते हैं, अगर मंथली रीचार्ज से तुलना करें तो यह तकरीबन रु 1100 है। ऐसे में यह उनसभी उपभोक्ताओं के लिए पैसा वसूल ऑफर है, जो एकमात्र रीचार्ज के साथ बचत और सुविधा दोनों के फायदे चाहते हैं।
No comments:
Post a Comment