Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 22, 2025

द्वितीय विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया

राहुल गौतम 
नित्य संदेश, मेरठ। श्री रामलीला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर द्वितीय विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया.  शोभायात्रा का उद्घाटन श्री राम मंदिर सुनारों की धर्मशाला इंदिरा नगर से आरंभ हुआ. 

उद्घाटन कर्ता मुख्य वक्ता विनोद भारती (सह विभाग संचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने कहा कि यह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हिंदू की प्रतिष्ठा की पुनर्स्थापना का कार्यक्रम है. 500 वर्ष के पश्चात हिंदुत्व के उभय का कार्यक्रम है, इस अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा एवं यात्रा का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन विनोद भारती, राकेश गौड़, अनिल वर्मा आदि ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शोभित महेश्वरी, संजय वर्मा, विशाल गर्ग, आशीष माहेश्वरी, पवन गोयल, विपुल, आशीष, आशुतोष, शिवकुमार वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा. यात्रा में 60 झांकी, 8 बैंड, 4 नपीरी रही.

यात्रा इंदिरा नगर से आरंभ होकर ब्रह्मपुरी, मुख्य मार्ग दिल्ली गेट चौराहा, शारदा रोड दिल्ली चुंगी, जेनिश प्लेस माधवपुरम, बिशन चौक होते हुए इंदिरा नगर पर समापन हुआ. कार्यक्रम का सफल संचालन अमित वर्मा (आरएसएस) ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here