महिलाओं की समस्याओं का प्राथमिकता पर हो निस्तारण-डा. मीनाक्षी भराला
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सर्किट हाऊस में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला द्वारा महिलाओं से संबंधित मामलों में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में पुलिस से संबंधित कुल 12 प्रकरण प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्या के द्वारा संबंधित अधिकारी को प्रार्थना पत्र पर तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
सदस्या डॉ. मीनाक्षी भराला ने कहा कि सभी अधिकारी महिलाओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करें, जनसुनवाई के दौरान उन्होंने महिलाओं से कहा कि वह खुलकर अपनी बात रखें। उन्होने कहा कि पुलिस अधिकारी महिला उत्पीडन से संबंधित घटनाओं का संज्ञान प्राथमिकता पर लेते हुये त्वरित कार्यवाही करें। उन्होने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि कैम्प लगाकर बालिकाओ/महिलाओ को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पेंशन तथा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिलाया जाये। तत्पश्चात सदस्य द्वारा राजकीय महिला शरणालय का निरीक्षण भी किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) बृजेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार गुप्ता व अन्य संबंधित अधिकारी, पुलिस प्रशासन से एएसपी (यू0टी) देवेश चतुर्वेदी, थाना प्रभारी महिला थाना आदेश कौर, वन स्टॉप सेंटर से विनीता प्रोबेशन कार्यालय से डॉ श्रीति सगर व स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment