Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 8, 2025

छात्र अपने जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर हों, इसके लिए छात्रों को उनके लक्ष्य को बताना होगा: विवेक अग्रवाल


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। एन. ए. एस. इंटर कॉलेज के पुरातन छात्रों का एक सम्मेलन आयोजित हुआ। यह सम्मेलन विद्यालय के प्रबंधक अमित शर्मा एवं प्रधानाचार्या आभा शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आर.टी. ओ. महेन्द्र स्वरूप जैन ने एन. ए. एस. इंटर कॉलेज को और अधिक ऊंचाई तक ले जाने के लिए प्रेरित किया। दीपक शर्मा ने खेल और शिक्षा में छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए सतत प्रयास किये जाने के लिए प्रेरित किया। पुराछात्र विवेक अग्रवाल ने कहा कि छात्र अपने जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर हों, इसके लिए छात्रों को उनके लक्ष्य को बताना होगा। जियो में असिस्टेंट मैनेजर अमित लोधी ने कहा कि छात्रों को बेहतर दिशा निर्देश मिलता रहे, यह अत्यन्त आवश्यक है। हिमांशु ने कहा कि छात्रों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान जाना चाहिए, क्योंकि छात्र जब कक्षा में उपस्थित होगा, तब ही वह बातों को समझ पाएगा।

गुरप्रीत सिंह (सीनियर इंस्पेक्टर स्वास्थ्य विभाग) ने छात्रों में आत्मविश्वास की कमी को दूर किए जाने पर विशेष बल दिया। साथ ही साथ आर्थिक मदद का आश्वासन भी दिया।
अभिषेक अरोड़ा ने पुरा छात्रों की एक इकाई बनाकर छात्रों का सहयोग किए जाने पर बल दिया। दिनेश कुमार गुप्ता ने अवसादग्रस्त छात्रों की विशेष निगरानी के लिए प्रेरित किया। और यह भी कहा कि पुरा छात्रों के सहयोग से बनी एक कमेटी के माध्यम से जरूरतमंद छात्रों का सहयोग किया जाना चाहिए। छवि इंटरप्राइजेज के अमित कुमार ने छात्रों को कंप्यूटर के अनुप्रयोग में माहिर बनाने और उन्हें रोजगार से जोड़ने पर बल दिया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अनेक शिक्षकों ने अपने विचार प्रस्तुत किये, विशेष रूप से विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य विजेंद्र कुमार ध्यानी ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता राजकुमार शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार, अश्विनी कुमार, डॉ सत्य प्रकाश शुक्ल आदि शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 

प्रधानाचार्या आभा शर्मा ने कार्यक्रम में आए हुए समस्त पुरा छात्रों का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षक दीपक शर्मा ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here