राहुल गौतम
नित्य संदेश, मेरठ।
कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के
द्वारा शुक्रवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की
प्राचार्या प्रो. किरण प्रदीप के संरक्षण में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया
गया।
जिसके
अंतर्गत छात्राओं ने नारी शक्ति विषय पर पोस्टर बनाएं। प्रतियोगिता में प्रथम
स्थान हिबा, द्वितीय स्थान कुमकुम तथा
तृतीय स्थान काजल ने प्राप्त किए। विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम
का संयोजन समाजशास्त्र विभाग द्वारा किया
गया। कार्यक्रम में प्रतिमा चौरसिया, शीबा, जूही नाज इत्यादि
प्रवक्ताएं एवं छात्राएं उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment