रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। दो दिन पूर्व नगर के मवाना बस स्टैंड पर सुरेश
पाल पुत्र अनूप ग्राम झिडियो थाना किठौर निवासी फांसी लगी लाश मिली थी, जिस पर परिजनों ने कई घंटे हंगामा किया था, मौके पर
सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला, थाना प्रभारी दिनेश प्रताप आदि
ने बड़ी में मशक्कत के साथ शव को
पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मौत
के मामले में थाना पुलिस ने सत्येंद्र पुत्र राजपाल निवासी नवल सूरजपुर को
गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ धारा 108 बीएनएस
आत्महत्या को उकसाने के मामले में चालान कर दिया।
No comments:
Post a Comment