नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह के निर्देशन में आईo क्यूo एo सी तथा शोध एवं विकास प्रकोष्ठ के तत्वाधान में NEW Education Policy in Higher Education : An overview after three years of its implementation " विषय पर एक पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गयाl
जिसमें महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के तीन वर्षों के बाद उससे जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। महाविद्यालय की प्रोफेसर लता कुमार, प्रोफेसर मंजू रानी, प्रोफेसर मोनिका चौधरी, प्रोफेसर अनीता गोस्वामी, प्रोफेसर स्वर्णलता कदम, डॉ एस पी सिंह राणा, डॉ आरo सी o सिंह, डॉ मंजू रानी, प्रोफेसर मनीषा भूषण एवं डॉ रतन सिंह विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई l महाविद्यालय प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह ने NEP 2020 देश के विकास के लिए आवश्यक शिक्षा की जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य बनाई गई हैl जिसमें शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैंl
पैनल का संचालन शोध एवं विकास समिति प्रभारी प्रोफेसर डॉ गीता चौधरी द्वारा किया गयाl इस अवसर पर समिति सदस्यों मे डॉ उषा साहनी, डॉ0 अमित कुमार, डा o शालिनी सिंह, डॉ आवेश कुमार एवं डॉ रिचा राणा के अतिरिक्त महाविद्यालय परिवार से डॉ ज्ञानेंद्र कुमार डॉ अरविंद कुमारआदि प्राध्यापक गण उपस्थित रहे l कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर गीता चौधरी ने सभी का आभार प्रकट किया l
No comments:
Post a Comment