Breaking

Your Ads Here

Sunday, January 26, 2025

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में गणतंत्र दिवस एवं उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के परिसर में गणतंत्र दिवस एवं उत्तर प्रदेश दिवस बढ़े ही धूम-धाम से मनाया गया।  

कार्यक्रम में ध्वजारोहण प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता द्वारा किया गया। एम०बी०बी०एस० पाठ्यक्रम की छात्राओ द्वारा राष्ट्रगान किया गया। मानसिक रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० तरुण पाल ने कार्यक्रम का संचालन किया व संकल्प कराया। मेडिसिन विभाग की आचार्य डॉ आभा गुप्ता ने गणतंत्र दिवस का विस्तृत महत्व बताया। कार्यक्रम की पावन बेला में मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्यों, विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्यनरत विद्यार्थियों के साथ साथ कर्मचारियों द्वारा परेड, कविता पाठ,गायन तथा नृत्य आदि की मनमोहक प्रस्तुतिया दी गई। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लिपिकों, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। 

प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि मेडिकल कॉलेज को प्रदेश में प्रथम स्थान तक ले जाना है जिसके लिए मिलकर अथक प्रयास करते रहेंगे। प्रमुख अधीक्षक स०व०भा०प० चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ डॉ.धीरज राज बालियान ने सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सभी विभागध्यक्ष, संकाय सदस्य, रेसिडेंट डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, छात्र छात्रायें आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here