नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। राम नगर, हापुड़ अड्डे पर स्थित राजहंस पब्लिक स्कूल में आयोजित 200 बच्चों के KDF स्टूडेंट्स अवार्ड समारोह में बोले मुख्य अतिथि दिग्गज भाजपा नेता व कैंटोमेंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा..मेरठ में पर्यावरण व प्लास्टिक फ्री सिटी/इंडिया में अग्रणी भूमिका निभा रही है कांति देवीफाउंडेशन(KDF) संस्था: सुनील वाधवा।
कार्यक्रम अध्यक्ष राजहंस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अमित अग्रवाल, विशेष अतिथि पार्षद अभिनव अरोड़ा, KDF राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट हिना रस्तोगी, वरिष्ठ राजनेता, समाजसेवी व व्यापारी नेतागण कुशान गोयल, ललित गुप्ता, अशोक रस्तोगी, हेमंत चावला, अशोक चौधरी, तहसीन अंसारी, प्रदीप कौशिक, विक्की मल्होत्रा, स्कूल का नन्हा निदेशक कन्हा गोयल, निदेशक कृतिका अग्रवाल, प्रिंसिपल प्रीती वर्मा आदि भी 200 बच्चों को सर्टिफिकेट व गिफ्ट्स देकर सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment